उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का शुक्रवार को चौथा दिन रहा। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से प्रारंभ हुई । वाराणसी के 80 केंद्र पर दोनों पाली मिलकर कुल 67968 अभ्यर्थी इस परीक्षा में हिस्सा लिए। इस दौरान सभी परीक्षा केंद्र के बाहर काफी संख्या में फोर्स तैनात रही परीक्षार्थियों की पूर्ण जांच के बाद उन्हें केंद्र में प्रवेश मिला।
लाइन लगाकर क्रमवार सभी कागजात की जांच किए जाने के बाद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र के अंदर पहुंचे एक-एक करके जांच होने के चलते परीक्षार्थियों की केंद्र के बाहर लंबी कतार भी लगी रही। यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए जिले के कुल 80 केंद्रों पर पहली पाली की परीक्षा सकुशल संपन्न हुई। कड़ी सुरक्षा और चेकिंग के बीच अभ्यर्थियों को परीक्षा कक्ष में भेजा गया।
परीक्षा देकर बाहर आए परीक्षार्थियों के चेहरे पर मुस्कान दिखाई तो कुछ परीक्षार्थी निराश दिखे उनका कहना था की परीक्षा पैटर्न इस बार काफी बदला हुआ दिखाई दिया। मैथ,GK,रिजनिंग के प्रश्नों ने काफी उलझाया। वहीं कुछ अभ्यर्थियों ने कहा कि पेपर काफी आसान था हमें उम्मीद है कि हम परीक्षा पास कर लेंगे बस पेपर लीक न हो।