बाबा चौछठवा की वार्षिक हरियाली श्रृंगार की सजी झांकी, भजन संध्या व भंडारा हुआ आयोजित

चोछठवा स्थित बाबा चोछठवा का प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी सावन में भव्य श्रृंगार किया गया। इस अवसर पर बाबा के मंदिर को आकर्षक फूल पत्तियों एव विद्युत झालरों से सजाया गया  देर रात तक नामचीन कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति की गई जिसे सुन भक्त झूमते रहे कार्यक्रम के तहत देर रात तक भंडारे का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिंदुयुवा वाहिनी के मण्डल अध्यक्ष अंबरिश सिंह भोला थे आयोजको ने उनका भव्य स्वागत किया देर रात तक भक्ति गीत चलता रहा इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व पार्षद गिरीश श्रीवास्तव ,विनोद कुमार अग्रहरी,प्रकाश चन्द मौर्य,सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य लोगो का मुख्य अतिथि अम्बरीष सिंह भोला द्वारा स्मृति चिन्ह एव अंगवस्त्रम् प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post