हथुआ मार्केट व्यावसायिक संघ का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न

हथुआ मार्केट व्यवसायिक संघ का शपथ ग्रहण सम्मान समारोह संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौरव वंशवाल DCP काशी जोन,विशिष्ट अतिथि नारायण खेमका संरक्षक महानगर उद्योग व्यापार समिति वाराणसी रहें। विशिष्ठ अतिथि नारायण खेमका ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते हुए शुभकामनाएं व बधाई  दिया। संरक्षक प्रेम मिश्रा ,संजय अग्रवाल अध्यक्ष :सत्य प्रकाश राय महामंत्री :चंद्रबली पाण्डेय, कोषाध्यक्ष: पुरुषोत्तम सर्राफ कई लोगों ने विभिन्न पदों पर शपथ ली। कार्यक्रम में व्यापारियों के परस्पर सहयोग हेतु प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज डा आशीष कुमार मिश्रा जी सहित अन्य सहयोगियों का अंगवस्त्र व पुष्पगुच्छ देकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के संरक्षक प्रेम मिश्रा ने किया।मुख्य अतिथि गौरव वंशवाल ने व्यापारियों को बताया कि पुलिस व व्यापारियों के परस्पर सहयोग से कानून व्यवस्था की स्थिति मजबूत रहेगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर के महामंत्री अशोक जायसवाल,अनुज डीडवानिया, रजनीश कन्नौजिया, राम भजन अग्रहरि, राजन जायसवाल, दिनेश अग्रवाल आदि मौजूद रहे। 


Post a Comment

Previous Post Next Post