वाराणसी में गंगा का जलस्तर बढ़ रहा हैं। दूसरी तरफ तेज हवाओं और बारिश की वजह से गंगा की लहरों में होने वाला नौका संचालन भी जल पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से बंद कर दिया है। वहीं शनिवार को रविदास घाट से पर्यटकों को लेकर भागीरथी क्रूज नमो घाट की ओर जा रहा था।
गायघाट के सामने मध्य गंगा में क्रूज ने तेज हवाओं के चलते संतुलन खो दिया। क्रूज लहरों के बीच डगमगाने लगा। इससे क्रूज के डेक पर बैठ पर्यटकों में हड़कंप मच गई। क्रूज के चालक दल ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को समझाकर शांत कराया। 15 मिनट बाद चालक ने इंजन को स्टार्ट किया और क्रूज गंतव्य की ओर रवाना हुआ।
बीच गंगा में क्रूज दिशा भटका
वीडियो में देखा जा रहा कि भागीरथी क्रूज को साफ तौर पर लहरों में फंसकर इधर-उधर भटकते देखा भी जा सकता है। वीडियो को स्थानीय नाविकों ने बनाया हैं उसका कहना है कि जलपुलिस का नियम सिर्फ हम लोगों को लिए होता हैं। लेकिन क्रूज को लेकर कोई एडवाइजरी नहीं जारी की जाती है। वीडियो में दिखाई दे कि क्रूज लहरों में फंस गया और काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा। जिसे काबू में करने के लिए क्रूज चलाने वाले लोगों को भी काफी मेहनत करनी पड़ी। हालांकि क्रूज में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। लेकिन गंगा की लहरों पर क्रूज के बेकाबू होने का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
जलपुलिस ने जारी किया है सतर्क रहने की एडवाइजरी
जलपुलिस प्रभारी मिथलेश यादव ने बताया कि एडवाइजरी सभी के लिए जारी किया जाता हैं। क्रूज संचालक को भी आदेश दिया गया हैं चूंकि उनकी क्रूज समुद्र में चलने वाली है लेकिन फिर भी गंगा की तेज लहरों को देखते हुए उन्हें भी अलर्ट और सुरक्षित संचालन करने के लिए कहा गया हैं।
3 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रही गंगा
वाराणसी में तीसरी बार गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिल रही हैं। गंगा 3 सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ रही हैं। शनिवार की रात 10 बजे तक जलस्तर 64.31 मीटर दर्ज किया गया हैं। जिसकी वजह से गंगा के आसपास रहने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ने लगी हैं। काशी आने वाले पर्यटक मायूस हो रहे हैं क्योंकि वह एक घाट से दूसरे घाट तक नहीं जा पा रहे घाटों का आपसी संपर्क टूटा हुआ है। मणिकर्णिका और हरिश्चंद्र घाट पर अब भी सीढ़ियों पर शवदाह हो रहा है।