वाराणसी में भाजपा युवा मोर्चा की कार्यशाला में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे । बता दे की 1 सितंबर को काशी में यह कार्यशाला आयोजित होगी,जो की तीन सत्रों में चलेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कार्यशाला में जल शक्ति मंत्री प्रदेश अध्यक्ष सहित संगठन के तमाम नेता शामिल होंगे।
बता दे की दोपहर लगभग 2:00 बजे सत्र में शामिल होने मुख्यमंत्री पहुंचेंगे। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने इस बात की जानकारी दी है। वहीं वाराणसी में दुष्कर्म के आरोपियों की जमानत को लेकर प्रांशु दत्त ने बयान दिया है उन्होंने कहा कि किसी भी घटना में आरोपी कोई भी हो बीजेपी उसमें कोई रियायत नहीं देगी आईआईटी बीएचयू की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी कौन है मुझे नहीं जानकारी है जो भी आरोपी है बीजेपी उससे कोई वास्ता नहीं रखती है कोलकाता की घटना पर ममता सरकार को फेल बताया।