सीरगोवर्धनपुर क्षेत्र में बिना ढक्कन के सीवर में उतरकर हुआ प्रदर्शन, शिकायत के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई, बड़ी घटना को दी जा रही दावत

इस दृश्य को ध्यान से देखिए…यह कोई स्विमिंग पुल नहीं जिसमें यह व्यक्ति उतर रहा हो। यह सड़क के बीचों-बीच बिना ढक्कन का सीवर है। अब आप सोच रहे होंगे कि अगर ये सीवर है तो इस प्रकार से यह व्यक्ति इसमें क्यों नजर आ रहा। क्या वह उसमें गिर गया या फिर कोई दुर्घटना हो गई जिसके चलते वह इसमें फस गया हो। लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। यह व्यक्ति जान-बुझकर इस सीवर में उतरकर नगर निगम और जलकर के आखों की पट्टी को खोलने का प्रयास कर रहा है।

इस व्यक्ति का नाम है अमन यादव और यह जो क्षेत्र है वह सीर गोवर्धनपुर डाफी हाईवे को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। जो नगर निगम रोड पर भी जाती है लेकिन इस सड़क के बीचों-बीच का यह गड्डा, यह बिना ढक्कन वाला सीवर किसी को नहीं दिखता और ना ही इसकी सुध लेने वाला कोई है। ये हाल सिर्फ इसी इलाके का नहीं है। शहर में कई ऐसे क्षेत्र हैं जहाँ ऐसा ही हाल है।

अमन यादव ने नगर निगम और जलकर विभाग पर लगाया आरोप

आप देख सकते हैं कि किस प्रकार से अमन यादव इस सीवर में उतरकर ये बता रहा है कि 2 महीने से यह गड्डा मुख्य मार्ग पर है और शिकायत करने के बाद भी इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। सीवर का पानी बाहर इकठ्ठा होने के वजह से ऊपर तक आ गया जिसके चलते कोई भी नहीं जान पायेगा कि यहाँ गड्डा है। इस दौरान अमन यादव ने कई बार यह बात कही कि जब तक इसमें गिरकर कोई मर नहीं जायेगा तब तक कोई इसे ठीक नहीं कराएगा।

अमन ने यह भी कहा कि तमाम अधिकारीगण इस रास्ते से आते-जाते रहते हैं। तमाम शिकायत के बावजूद कोई सुनवाई नही होता जिसके बाद आज मज़बूरी में आकर ये कदम उठाना पड़ा। ये हाल सिर्फ यहाँ का नहीं बनारस में कई क्षेत्र ऐसे हैं जहाँ ऐसे गड्ढे और अन्य समस्याएं हैं जिसके चलते आये दिन लोगों को दुर्घटनाओं और परेशानियों का सामना करना पड़ता है। अब देखने वाली बात यह है कि आज इस शहर के नागरिक द्वारा इस प्रकार से नगर निगम और जलकल विभाग को जगाने का जो प्रयास किया गया है। वह जागते हैं या नहीं या फिर यह जो हालात है शहर के वह सुधरते हैं या नहीं।







Post a Comment

Previous Post Next Post