भारतीय जनता पार्टी ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर 14 अगस्त को प्रदेश में जिला स्तर पर गोष्ठियां आयोजित करके विभाजन की त्रासदी पर चर्चा की।
इसी कड़ी में वाराणसी में आयोजित विभाजन विभीषिका संगोष्ठी में प्रादेश सरकार के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शिरकत की। गोष्ठि के माध्यम से देश के विभाजन की विभीषिका पर चर्चा करते हुए राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए देश के नागरिक के रूप में प्रत्येक व्यक्ति के कर्तव्यों पर भी संवाद हुआ।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने विभाजन विभीषिका पर अभिलेख प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। बता दे कि आज देश की आजादी में शहीदों को याद किया जा रहा है । देश कल एक नई आजादी वर्ष में प्रवेश कर रहा है देश की आजादी में वीर शहीदों के योगदान को याद किया जा रहा है।