श्री सिद्धेश्वर महादेव जी श्री ज्वर हरेश्वर महादेव गणैश गौरी शंकर पूजनोत्सव समिति जैतपुरा द्वारा आयोजित श्री शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ। इस अवसर ओर कलश शोभायात्रा निकाली गई।
बता दे की कथा 18 अगस्त तक चलेगी। वही कलश यात्रा गाजे बाजे के साथ निकली। 51 महिलाओं ने सिर पर कलश को लेकर शोभायात्रा मे चल रही थी। वही दर्जनों लोगों ने ध्वज पताका लेकर क्षेत्र का भ्रमण किया। मन्दिर पहुंचने पर शिव पुराण व्यास पीठ पर विराजमान कथा वाचक जजमान राजेश सेठ सपत्निक पूजन पाठ किया।
शिव महापुराण कथा के कथावाचक श्री राधा रमण द्विवेदी ने सावन माह में शिव महापुराण की संगीत मय कथा में भगवान शिव की महिमा का वर्णन किया। इस दौरान गोपाल जी अग्रहरि, अभय यादव, ज्ञान चन्द्र मौर्या, आनन्द कुशवाहा, छोटे लाल जायसवाल, महादेव यादव, सन्तोष कुमार जायसवाल, बृजेश उपाध्याय, शम्भू नाथ,बृजेश जायसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।