15 अगस्त से लापता द डायरी ऑफ़ वेस्ट बंगाल के डायरेक्टर वाराणसी में मिले, कोलकाता पुलिस के डर से पहुंचे थे वाराणसी वाराणसी

द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल नाम से बनाई फिल्म के बाद चर्चा में आये लखनऊ के रहने वाले फिल्म डायरेक्टर 15 अगस्त से लापता था। डायरेक्टर सनोज की गुमशुदगी की रिपोर्ट गोमतीनगर विस्तार पुलिस स्टेशन पर उनकी पत्नी ध्रुति मिश्रा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्हें वाराणसी के अस्सी घाट पर स्पॉट किया गया था जिसके बाद उन्हें ढूंढकर उनकी पत्नी के हवाले कर दिया गया।

कोलकाता पुलिस ने भेजी थी पूछताछ की नोटिस 

गोमतीनगर विस्तार इंस्पेक्टर सुधीर अवस्थी ने बताया- फिल्म द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल के डायरेक्टर लखनऊ के सनोज कुमार सेक्टर-6 के सुलभ आवास में रहते हैं। 15 अगस्त को उनकी पत्नी ध्रुति मिश्रा ने गुमशुदगी की एफआईआर लिखाई थी। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म के संबंध में पूछताछ को कोलकाता पुलिस ने उन्हें कोलकाता बुलाया था। 14 अगस्त को वो भतीजे के साथ एयरपोर्ट के लिए निकले थे। वहां से गुवाहाटी और फिर कोलकाता पहुंचे पर 15 अगस्त को हो उनका फोन बंद हो गया था और कोई सम्पर्क नहीं हो पा रहा था।

वाराणसी के अस्सी घाट पर हुए स्पॉट 

पुलिस ने बताया- सनोज ने अपना मोबाइल ऑफ कर दिया था। मोबाइल ऑफ होने की वजह से उन्हें ढूंढना मुश्किल था। ऐसे में यूपी पुलिस संभावित स्थानों पर उनकी तलाश कर रही थी। इसी दौरान उन्हें वाराणसी के अस्सी घाट पर स्पॉट किया गया था। जिसके वाद वाराणसी पहुंचकर उन्हें सकुशल लखनऊ ले जाया गया है।

गिरफ्तारी के डर से कोलकाता में मोबाइल तोड़कर फेंका 

डायरेक्टर सनोज कुमार ने पुलिस को बताया- फिल्म को लेकर पूछताछ से वो डर गए थे। उन्हें गिरफ्तारी का डर था। इसलिए कोलकाता में ही मोबाइल तोड़कर फेक दिया और ट्रेन पकड़कर वाराणसी चले आए। फिलहाल पुलिस ने उन्हें उनकी पत्नी के हवाले कर दिया है।



Post a Comment

Previous Post Next Post