चोरी के नवजात बच्चे को बेंगलुरु लेकर जा रहे एक महिला और पुरुष को पुलिस ने किया गिरफ्तार, महिला ने 50 हजार में बच्चे को खरीदने की बात कबूली

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार की शाम अकासा एयरलाइंस से बंगलूरू जा रही महिला को हिरासत में लिया गया। महिला के साथ एक पुरुष को भी पकड़ा गया है। दोनों को अकासा एयरलाइंस के कर्मियों ने तब पकड़ा जब वो एक बच्चे को चुराकर बंगलूरू जाने की फिराक में थे।

फिलहाल फूलपुर पुलिस महिला और पुरुष से पूछताछ कर गुत्थी सुलझाने में लगे हुए हैं। महिला ने कुबूला है कि वह बच्चा एक निजी अस्पताल से 50 हजार रुपए में खरीदकर लाइ है और मैसूर लेकर जा रही थी।

बॉटल से पीला रही थी दुधमुहे को दूध 

आकासा एयरलाइंस के विमान से बेंगलुरु जाने के लिए पहुंची एक महिला और एक पुरुष को जब एयरलाइंस कर्मी चेक करने लगे तो उनका व्यवहार कुछ ठीक नहीं रहा। एयरलाइंस के कर्मचारियों के अनुसार महिला और परुष की जाती भिन्न थी। इसके अलावा महिला की गोद में जो बच्चा था वो 4 से 5 दिन का था पर वो उसे बॉटल से दूध पीला रही थी। ऐसे में हमें शक हुआ और हमने पुलिस को सूचना दे दी।

मुगलसराय के निजी अस्पताल से खरीदकर लाई थी बच्चा 

फूलपुर थाना प्रभारी ने बताया - सूजाबाद निवासी महिला 7 बजकर 45 मिनट पर वाराणसी से बंगलूरू जाने वाले आकासा एयरलाइंस के विमान से बंगलूरू जाने वाली थी। उसके पास एक बच्चा था। जिसपर एयरलाइंस कर्मियों को संदेह हुआ तो उन्होंने हमें सूचना दी। महिला से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया वह सूजाबाद की रहने वाली है और बच्चा चोरी का है। जिसे वह मुगलसराय स्थित एक निजी अस्पताल से 50 हजार रुपए में खरीदकर लाई है।

देवरानी को देने जा रही थी बच्चा, होगी कार्रवाई 

डीसीपी गोमती जोन मनीष कुमार शांडिल्य ने बताया - एयरपोर्ट पर एक महिला और पुरुष को पकड़ा गया है। महिला के पास जो बच्चा है वह चोरी का है। जिसे वह मैसूर में रहने वाली अपनी देवरानी के लिए लेकर जा रही थी और उसे उसने खरीदा था। पूछताछ के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।






Post a Comment

Previous Post Next Post