कोलकाता में हुई घटना को लेकर मंडलीय अस्पताल के चिकित्सकों ने निकाला विरोध मार्च, चिकित्सकों के सुरक्षा की हुई मांग

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर पूरे देश मे विरोध जारी है आम जनता के साथ ही डॉक्टरों में भारी आक्रोश है।वाराणसी मे भी इस विभत्स घटना को लेकर लोगो मे आक्रोश है। वही जिला मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा में सरकारी चिकित्सको ने धरना प्रदर्शन किया।

अस्पताल परिसर से चिकित्सकों ने मार्च निकाला जिसमें उन्होंने सुरक्षा नहीं तो सेवा नहीं और दोषी को फांसी दो इत्यादि नारे लगाए। मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. मुकुंद श्रीवास्तव ने कहां के कोलकाता में जिस प्रकार से महिला चिकित्सक के साथ जघन्य अपराध हुआ है हम उसकी घर निंदा करते हैं और हम चाहते हैं कि यह घटना की पुनरावृत्ति कभी ना हो इस वजह से सरकार को उचित कदम जरूर उठाना चाहिए हम लोगों की सेवा में 24 घंटे तत्पर रहते हैं यदि ऐसे में चिकित्सकों पर इस तरह के अपराध होंगे तो यह समाज के साथ-साथ हमारे लिए भी बेहद भयावह स्थिति होगी उन्होंने दूसरों को कड़ी सजा दिए जाने सहित सभी चिकित्सकों को उचित सुरक्षा मुहैया कराया जाने की मांग की।



Post a Comment

Previous Post Next Post