कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सा के साथ दुष्कर्म और हत्या के विरोध में चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही नगर के विशिष्ट जनों ने शहीद उद्यान से एक कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान चिकित्सकों ने अस्पतालों में बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की मांग करते हुए सुझाव दिया की अस्पताल व मेडिकल कॉलेज में सभी को आधार कार्ड से जुड़ा चिप कार्ड दिया जाए जिसके जरिए ही किसी को प्रवेश की अनुमति मिले तथा सभी जगह हर कोने पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने चाहिए जिसकी निगरानी एक कंट्रोल रूम से हो महिला चिकित्सकों के लिए पैनिक बटन होना चाहिए जो कोर्ट के जरिए संचालित हो।
इस कैंडल मार्च में मुख्य रूप से डॉ आलोक भारद्वाज, डॉ अनिल ओहरी, डॉ अशोक राय, डॉ एस पी सिंह,डॉ प्रीति मौर्या डॉ प्रीति गुप्ता, डॉक्टर विजय गुप्ता, डॉ कर्मराज सिंह, डॉ ए के कौशिक,डॉ मनोज श्रीवास्तव, डॉ शिप्रा श्रीवास्तव, सहित कई अन्य चिकित्सक एवं विशिष्ट जन उपस्थित रहे।