काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अनेक छात्र संगठनों ने मिलकर कोलकाता में रेजीडेंट चिकित्सक के साथ हुए दुष्कर्म व हत्या के विरोध में नारेबाजी करते हुए विश्वविद्यालय स्थित विश्वनाथ मंदिर से सिंहद्वार तक विरोध मार्च निकाला।
इस दौरान छात्रों के समूह ने आजादी-आजादी के नारे को लगाते हुए महिला सुरक्षा की पुरजोर मांग की। छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर भी जमकर नारेबाजी की इसके बाद मार्च सिंहद्वार पहुंचा। जहां छात्रों ने गेट पर बैठकर घंटों नारेबाजी की। छात्रों को पुलिस प्रशासन ने विरोध समाप्त करने का आग्रह किया लेकिन छात्राओं के गुट ने कैंडल जलाते हुए गेट पर बैठकर विरोध किया। आधे घंटे तक चले विरोध के बाद छात्रों ने न्याय व सुरक्षा की मांग करते हुए धरना समाप्त किया।
Tags
Trending