कैंट थाना क्षेत्र के अनौला में रविवार देर रात बदमाशों व पुलिस की मुठभेड़ हुई है। जिसमें एक बदमाश के पैर में पुलिस ने गोली मारी है। इसके बाद उसे ईलाज के लिए ट्रामा सेंटर भेजा। जानकारी के मुताबिक, घायल बदमाश सुरेंद्र जायसवाल शातिर टप्पेबाज है और गोरखपुर का मूल निवासी है। उसके खिलाफ यूपी के विभिन्न जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। वह पूरे यूपी में घूम घूम कर टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देता है।
वाराणसी में भी यह कैंट थाना क्षेत्र में हुई 2-3 घटनाओं में वांछित था। जिसके बाद कैंट पुलिस व एसओजी की टीम मुखबिर की सूचना पर कैंट थाना क्षेत्र के अनौला पहुंची। जहां पुलिस को देखते ही बदमाश भागने लगा और फायरिंग करने लगा। पुलिस ने उसके पैर में गोली मारकर शातिर को गिरफ्तार किया है।
एडीसीपी वरुणा ज़ोन टी सरवणन ने बताया कि बिना नंबर प्लेट के गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक व्यक्ति बिना नंबर प्लेट की गाड़ी लेकर भागने लगा। इसके बाद वह पुलिस को देख फायरिंग भी करने लगा। इस दौरान आमने सामने की फायरिंग में पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी और उसे घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस उसका अस्पताल में ईलाज करा रही है।