किन्नरो ने कलश यात्रा निकालकर बाबा विश्वनाथ का किया जलाभिषेक

गुलिस्ता एकता सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सलमा किन्नर के नेतृत्व मे सावन के पावन अवसर पर किन्नर समाज ने कलश यात्रा निकाली।देश और प्रदेश के सुख और शान्ति की कामना के साथ बाबा विश्वनाथ का विधिवत जलाभिषेक किया। 

किन्नरो ने शीतला घाट से कलश मे जल भरा और कलश यात्रा निकालते हुए बाबा का जलाभिषेक किया। जलाभिषेक के दौरान किन्नरो ने बाबा श्री काशी विश्वनाथ और माँ अन्नपूर्णा से सभी का भंडार भरे रहने की कामना की।कलश यात्रा मे रूपा किन्नर, मोहिनी किन्नन, सोनी किन्नर, रूबि किन्नर मौजूद रहें।


Post a Comment

Previous Post Next Post