जाति के बयान पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा : चोर की दाढ़ी मे तिनका

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शुक्रवार को वाराणसी आए। इस दौरान वे सर्किट हाउस पहुंचे इसके बाद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने श्रावण मास की महाशिवरात्रि पर बाबा काशी विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उनका काफिला विश्वनाथ धाम पहुंचा। इसके बाद उप मुख्यमंत्री ने गर्भ गृह में पहुंचकर बाबा का विधिवत पूजन अर्चन किया।

मीडिया से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि नजूल भूमि विधेयक पर समाजवादी पार्टी के लोग विरोध कर रहे हैं विधेयक अभी प्रवर समिति के पास है ज्यादा बोलना ठीक नहीं है । अफवाह और भ्रामक जानकारी देकर ज्यादा सीट लोकसभा चुनाव में जीते हैं। सपा अब भविष्य में समाप्त होने वाली पार्टी है । उन्होंने कहा कि समाजवादी PDA और ब्राह्मणों के नाम पर धोखा देने का काम कर रही है । भाजपा नेता अनुराग ठाकुर के जाति के बयान का समर्थन करते हुए उपमुख्यमंत्री नजर आए। बिना नाम लिए कहा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को क्यों खराब लगा, यानी चोर की दाढ़ी में तिनका है। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन को काठ की हड्डी बताया उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश की सबसे मजबूत सरकार है।


Post a Comment

Previous Post Next Post