जंगमपुर प्राथमिक विद्यालय में सुसवाही के पार्षद द्वारा छात्रों के कक्षा में बैठने हेतु 70 टेबल एवं बेंच कराया गया उपलब्ध

काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित जंगमपुर प्राथमिक विद्यालय पर बच्चों को 70 टेबल और बेंच उपलब्ध कराया गया है। टेबल और बेंच के अभाव में बच्चे जमीन पर टाट बिछाकर बैठते थे। जिसको देखकर सुसवाही के पार्षद सुरेश पटेल काफी द्रवित हुए। जिसके बाद पार्षद ने विद्यालय के प्रधानाचार्य से बातचीत की। 

जिस पर प्रधानाचार्य ने अपनी स्वीकृति दी और पार्षद द्वारा बेंच एवं टेबल उपलब्ध कराने का कार्यक्रम आयोजित कराया गया। इस कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए वाराणसी के मेयर अशोक तिवारी ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती, गणेश जी और मालवीय जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया।तदोपरांत अतिथियों ने दिपप्रज्वलन किया। अतिथियों का स्वागत अंग वस्त्रम माल्यार्पण और स्मृति चिन्ह देकर किया गया। 

वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में पहुंचे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आज बेसिक विद्यालय के भी बच्चे कान्वेंट जैसे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं और इन बच्चों का शिक्षा विभाग द्वारा विशेष ध्यान रखा जा रहा है।उन्होंने आगे कहा कि यह पार्षद सुरेश पटेल द्वारा बहुत ही पुनीत कार्य किया गया है जिसकी हम भूरी भूरी प्रशंसा करते हैं। पार्षद सुरेश पटेल  ने कहा कि आज हमारे प्रयास से बच्चों को बैठने के लिए 30 बेंच उपलब्ध कराया गया है। भविष्य में और दो विद्यालयों को हमारे द्वारा बेंच और टेबल उपलब्ध कराया जाएगा। उन दोनों विद्यालयों पर वार्ता हो चुकी है और जल्द ही उन्हें बच्चों के उपयोग के लिए दे दिया जाएगा।


Post a Comment

Previous Post Next Post