संपूर्णानंद के विशाल खेल मैदान में लगा फिश टनल और सावन मेला आकर्षण का बना केंद्र, प्रतिदिन हो रही लोगों की भारी भीड़

सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के तेलियाबाग स्थित विशाल खेल मैदान में श्री महाकाल इण्टरप्राइजेज के तत्वाधान में वाराणसी में पहली बार लगे फिश टनल एवं राष्ट्रीय सावन मेले मे प्रतिदिन काफी संख्या मे लोग पहुँच रहे है। उद्घाटन के बाद से ही बनारस में पहली बार लगे फिश टनल और विभिन्न प्रकार के आधुनिक झूलों और हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टॉल को देखने और खरीदारी के लिए लोगों की काफी भीड़ हो रही है। 

वाराणसी में पहली बार आई विदेशी समुद्री मछलियों का विशालकाय फिश टनल के साथ ही साथ सावन मेले में देश के विभिन्न प्रकार की आकर्षक दुर्लभ मनोहारी कलाकृतियों के स्टालों व जनता के मनोरंजन हेतु वाराणसी में पहली बार लगाये गये देशी विदेशी झूले एक ही स्थान पर लगाया गया है। 

आयोजन सचिव रविन्द्र कपूर ने बताया कि अपने देश के अनोखे व निराले ढंग की विश्व के विभिन्न देशों की समुद्री मछलिया जहाँ विशाल वातानुकूलित फिश टनल में काशी की जनता के लिए लाखों की संख्या में प्रदर्शित की गयी है, जिसमें 200 फीट लम्बे व 60 फीट चौड़े भव्य वाल में काशी में पहली बार देखने को मिल रही है । जो काशी वासियों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जैसे देखने लोग यहां पर आ रहे हैं। 

आयोजन समिति के संरक्षक राजेन्द्र त्रिवेदी ने बताया कि संस्कृत विश्वविद्यालय जैसे विशाल खेल मैदान में बम्बई की मशहूर आर्टिफिशियल ज्वेलरी, फिरोजाबाद की मशहूर लाख वाली चूड़ियाँ, राजस्थान की कुर्तियाँ, गुजरात के आकर्षक समान, भदोहीं का कालीन, सहारनपुर के लकड़ी के खिलौने व फर्नीचर के अलावा एक ही छत के नीचे किचन के सामान व बच्चों के खिलौनों की रंगीन व मनमोहक खिलौने सहित करीब 100 भव्य स्टाल लगाये गये हैं।वही जर्मनी रेनबो झूला, स्केटिंग कार, भूत बंगला, आक्टोपस झूला, तथा बच्चों के लिए आकर्षक व मनमोहक जापानी चिल्ड्रेन पार्क भी लगाया गया है। उन्होंने बताया कि लोगों की सुरक्षा हेतु पुलिस सहायता केंद्र बनाए गए हैं जहां पुलिस करने तैनात है इसके साथ है मेले में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं । सावन मेला प्रतिदिन सायंकाल 04:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक आयोजित किया गया है। उन्होंने सभी काशी वासियों से मेले में एक बार अवश्य आने की अपील की।





Post a Comment

Previous Post Next Post