मारवाड़ी युवा फाउंडेशन द्वारा बाबा भोलेनाथ की चलायमान प्रतिमा के साथ निकाली गई भव्य कावड़ यात्रा

मारवाड़ी युवा फाउण्डेशन विगत् कई वर्षों से समाज सेवा का कार्य करती चली आ रही है। बाबा विश्वनाथ की पवित्र धरा पर द्वितीय बार मारवाड़ी युवा फाण्डेशन अरिंदम परिवार द्वारा  रविवार को कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया , जिसमे काशी के भक्तों द्वारा 601 गंगाजल से भरे कलश कावड़ उठायी गयी जो कि गिरजाघर से लक्सा, कमच्छा होते हुए बैजनत्था स्थित (ज्योतिर्लिंग) बाबा बैजनाथ मंदिर में चढ़ाया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र की गरिमामई उपस्थिती में बाबा  भोलेनाथ की चलायमान प्रतिमा की आरती - पूजन कर व प्रथम कावड़ देकर प्रारम्भ किया गया।

अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने बताया कि पूरे रास्ते सभी भक्त जन बाबा की पालकी को अपने हाथों में उठाए हुए हर हर महादेव का उद्घोष करते हुए  नाचते गाते इस कावड़ यात्रा का आनंद लिया। इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्य आशीष मारोलिया,कबीर हरित, केशव लोहिया, सुनील धनुका एवं राम बबुना सहित सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ के सहभागिता की । 

कावड़ यात्रा का संचालन प्रमोद राय और उमेश जोगाई ने किया, सभी भक्तो का स्वागत संस्था के सचिव हरी अग्रवाल एवं उपाध्यक्ष विकास अग्रवाल ने किया बाबा की कांवड़ यात्रा के लिए पूरे रास्ते केसर मिश्रित गुलाब जल का छिड़काव राजीव अग्रवाल और उनके सहयोगियों ने किया । कन्हैया लोहिया ने मुख्य अतिथि को एक राम लला का हस्तनिर्मित स्मृति चिन्ह भेट किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post