वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में रविवार को पुलिस टीम ने रंजीत होटल में छापेमारी कर सेक्स रैकेट पकड़ा। एडीसीपी नीतू कादयान के साथ चेतगंज थाने की टीम ने होटल पर छापा मारा।पुलिस के होटल में दाखिल होते ही हडकंप मच गया। टीम कमरा नंबर 105 में पहुंची तो युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस टीम ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।
इसमें दस युवतियां और दस युवक शामिल हैं। सिगरा थाने लाकर सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया, पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है। बताया गया कि होटल में लंबे समय से सेक्स रैकेट चल रहा था।रविवार को एडीसीपी नीतू कादयान ने सिगरा थाना के मलदहिया स्थित रंजीत होटल में टीम के साथ छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक अवस्था में बड़ी संख्या में युवक और युवतियां मिले, होटल के कमरा नं 105 से सभी को हिरासत में ले लिया गया।
काशी जोन की ADCP नीतू को देखकर युवतियों ने उनके पैर पकड़ लिए और छोड़ने की गुहार लगाती रहीं। पुलिस ने सेक्स रैकेट में संलिप्त 10 युवक और 10 युवतियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ के बाद इस रैकेट से जुड़े लोगों का नेटवर्क खंगाल रही है। बताया गया कि होटल संचालक सहकारिता से जुड़े भाजपा नेता का रिश्तेदार का है।