वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर रविवार को तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो रेलिंग से टकरा गया और उसके परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद ट्रक चालक ने ब्रेक लगाया तो पीछे से दूसरी कार ट्रक में घुस गई । हादसे में ऑटो सवार चार लोग घायल हो गए, जिसमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाकर सभी को अस्पताल पहुंचाया, वहीं क्रेन मंगवाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर हाईवे खाली कराया।राजातालाब थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर मोहनसराय बीरभानपुर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने दूसरे ट्रक को ओवरटेक किया। तेज रफ्तार ट्रक ने जैसे ही लेन बदली आगे जा रहा ऑटो उसकी चपेट में आ गया।टक्कर लगते ही ऑटो की रफ्तार तेज हो गई और जाकर लोहे की रेलिंग से टकराकर पलट गया। ऑटो चालक और एक महिला सवारी समेत चार लोग चोटिल हो गए। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला बांदा जिले की निवासी है और काशी विश्वनाथ दर्शन करने आई थी।एसीपी रोहनिया ने बताया कि हादसे में घायलों की स्थिति ठीक है, सभी का इलाज जारी है। हादसे के बाद कांवडिया की यात्रा में कोई अवरोध नहीं है, यातायात भी सुचारू रूप से चल रहा है।