20 दिवसीय हड़हा प्रीमियर लिग क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन हुआ। जिसमें अलग अलग मोहल्ले से 32 टीम ने प्रतिभाग लिया।जिसमें प्रीमियर लीग के फ़ाइनल मे 2 टीम हरतीरथ व कौवासाह टीम का मुकाबला मैच खेला गया। फ़ाइनल का विजेता हरतीरथ की टीम हुई।
विजयी टीम को पुरस्कार के रूप में 5100रू व ट्रॉफी प्रदान किया गया।जिससे विजेता टीम के सदस्यों के चेहरे खिल उठे। वहीं उप विजेता टीम को 2100रू से पुरस्कृत किया गया।
मुख्य अतिथि एमएलसी आशुतोष सिन्हा, विजय सेठ रविकान्त विश्वकर्मा रहें।संचालन सुमित कुमार शर्मा, लालू सेठ भानु ने किया।धन्यवाद शिबू शर्मा, मो ज़ुबैर ने किया।