नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल सुसुवाही स्थित परिसर परिसर में राष्ट्रीय खेल दिवस 2024 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय तथा समन्वयक ए. के. वर्मा के कर कमल द्वारा मां सरस्वती तथा मेजर ध्यानचंद के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा पुष्प अर्पण के साथ हुआ।
समन्वयक ए. के. वर्मा ने अपने स्वागत संबोधन द्वारा उपस्थित लोगों का स्वागत अभिनंदन किया "हॉकी के जादूगर" नाम से प्रसिद्ध मेजर ध्यानचंद के जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपनी विशेष वेशभूषा के द्वारा भारत के अन्य प्रसिद्ध एथलीटो की भूमिका बनाकर उनका प्रतिदर्श प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को मनोरंजन बनाने हेतु खेलकूद प्रतियोगिता तथा एरोबिक्स डांस भी प्रस्तुत किया गया।
खेल के शिक्षक निलेश यादव ने इस अवसर पर खेलकूद के महत्व तथा जीवन में इसकी उपयोगिता को बताते हुए अपने विचार रखें, खेलकूद प्रतियोगिता में विजय होने वाले प्रतियोगियों को स्कूल प्रबंधन ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का समापन जूनियर विभाग अध्यक्ष समन्वयक असीम घोषाल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका शैफाली ने किया तथा अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।