लंका थाना अंतर्गत नगवां पुलिस चौकी के ठीक सामने दुकानदारों और महिला किरायेदारों के बीच जमकर बवाल हुआ। इसमें दो महिलाओं से भी मारपीट की गई। हाथापाई के दौरान एक एडवोकेट ने एक लड़के को जोर से लात मारी। वकील रह रहकर महिला किरायेदार पर भी अपनी लात तानता दिख रहा था।
धक्कामुक्की के बीच काफी देर तक गाली गलौज भी हुई। इस दौरान महिलाएं बीच सड़क चिल्लाती भी रहीं। किरायेदारों में से एक महिला ने आरोप लगाया कि उनकी ज्वेलरी की दुकान है। इसमें 50 लाख की ज्वेलरी थी। मकान मालिकों द्वारा पूरी दुकान लूट ली गई। अब जबरन बंद करके हम लोगों को घसीटकर बाहर किया गया। इनके साथ ही इनके वकील भी हम लोगों पर लात चला रहे हैं। ये दुकान ज्योति ज्वेलर्स के नाम से है। दुकान मालिक ज्वेलरी की दुकान खाली कराने वकील के साथ पहुंचे लोगों पर महिलाओं ने अभद्रता के भी आरोप लगाए। कहा कि दुकान का पूरा सामान उठाकर ले गए। चलती फिरती ज्वेलरी शॉप बंद कराई गई। कोर्ट में केस चल रहा है, उसके बीच में ही दुकान पर जबरन ताला लगा दिया गया। इस दौरान महिलाएं पुलिस से भी गुहार लगाती दिखीं।