वाराणसी के कैंटोनमेंट क्षेत्र में रविवार की रात एक नवजात कॉलोनी के बाहर टॉयलेट कमोड में मिली। बच्चे के रोने की आवाज सुनकर जब आसपास के लोग पहुंचे तो उसे देखकर दंग रह गए।नवजात एक कंबल से लिपटी हुई थी, उसने कोई कपड़े भी नहीं पहने थे। हालांकि उनका जन्म कुछ दिन पहले का लग रहा था। लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसे बाद चाइल्ड लाइन को बुलाया गया।
पुलिस ने उसे चाइल्ड लाइन को सौंप दिया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच और प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत ठीक बताई गई है।पुलिस के अनुसार रविवार की बीती शाम कैंट थाना क्षेत्र में सदर बाजार स्थित एक घर के टॉयलेट कमोड में जीवित नवजात शिशु के मिलने की सूचना मिली।सूचना पर पहुंची पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बच्ची को उपचार के बाद शिशुगृह में दाखिल कराया। इसके बाद उसकी मां की तलाश शुरू कर दी है। जिसने नवजात को इस हालत में छोड़ा उसका भी पता नहीं चल सका। जिस घर में नवजात मिली उस घर में रहने वाले लोगों को इस बारे में कुछ पता नहीं था। पुलिस CCTV खंगाल रही है।