करौंदी क्षेत्र में बाइक सवार हमलावरों ने सरेराह सर्राफा कारोबारी को मारी गोली, ट्रॉमा सेंटर में चल रहा इलाज, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी में चितईपुर थाना के करौंदी इलाके में शुक्रवार रात बाइक सवार हमलावरों ने सराफा कारोबारी को गोली मार दी। सरेराह हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें गोली युवक के बाएं हाथ में लगी।

गोली लगते ही युवक छटपटाकर गिर पड़ा और चीखने चिल्लाने लगा। भीड़ को अपनी ओर आता देखकर हमलावर मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर चितईपुर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक गोली निकालने की तैयारी कर रहे हैं।

कारोबारी को गोली मारने की वारदात के बाद पुलिस फरार हमलावरों की तलाश में जुटी है, जिसके लिए घटनास्थल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की है।

लंका थाना क्षेत्र के नारायणपुर डाफी निवासी मनोज कुमार सर्राफ की करमनवीर तिराहे पर सोने की दुकान है। शुक्रवार रात वह बटुक भैरव मंदिर में दर्शन करने जा रहा था। वह घर से लोअर-टीशर्ट पहनकर पैदल ही मंदिर की ओर निकला था।

इसी दौरान बाइक सवार तीन हमलावरों ने उसे रोक लिया। पहले मनोज की उनसे कहासुनी हुई, इसी बीच एक हमलावर ने तमंचा निकालकर फायर कर दिया। हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली मनोज के बाएं हाथ में लगी ।

घटना के बाद आसपास के लोग उस ओर दौड़े तो हमलावर मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने चितईपुर पुलिस और डायल 112 पर सूचना दी। प्रभारी निरीक्षक चितईपुर मौके पर पहुंचे और आला अधिकारियों को भी घटना से अवगत कराया।

पुलिस ने एंबुलेंस मंगवाकर घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसका इलाज शुरू हो गया। घटना के बाद एसीपी भेलूपुर धनन्जय मिश्रा, डीसीपी काशी गौरव बंसवाल समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच में जुटे हैं। पुलिस की एक टीम सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।




Post a Comment

Previous Post Next Post