वाराणसी में बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला दहन हुआ। पतला दहन का नेतृत्व कर रहे भाजपा नेता और अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर ने कहा कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में शुक्रवार को 31 साल की पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी डॉक्टर का रेप और मर्डर हुआ जिसने पूरे देश को पुनः निर्भया कांड के दर्द में झोंक दिया
जहा एक तरफ डॉक्टर करोना में देश भर में अपनी जान दाव पे लगा बिना अपने परिवार की चिंता किए लोगो के लिए वॉरियर के रूप में लड़े वहीं दूसरे तरफ खुद को बंगाल की दीदी के रूप में स्वघोषित कर चुकी ममता बनर्जी के बंगाल में एक महिला डॉक्टर की हड्डियों को तोड़ बलात्कार किया उसके बाद हत्या कर आराम से जाकर पुलिस चौकी के अंदर सोया जो स्पष्ट बताता है कि वह बंगाल की नही बलात्कारियों की दीदी है, निर्ममता और बर्बरता से बलात्कार और हत्या वह भी किसी सुनसान स्थान पे नही हॉस्पिटल परिसर के अंदर सेमिनार हाल में यह बताता है की बंगाल में स्थिति सामान्य नही है। हॉस्पिटल के जिस सेमिनार हॉल में इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया गया, उसे सील किया जाना चाहिए था. सेमिनार हॉल को सील क्यों नहीं किया गया यह बड़ा सवाल है? घटना जितनी वीभत्स थी उसके हिसाब से एक महिला मुख्यमंत्री से ये उम्मीद होती है कि वो ऐसे संवेदनशील मामलों पर ज्यादा संवेदनशीलता दिखाएंगी पर ऐसा नहीं हुआ जबकि टीएमसी की बड़ी नेताओं में से एक काकोली घोष और उनके पति जो आरजीकर मेडिकल कॉलेज के एल्युमिनाई हैं, पर अब तक इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहे है।
महिला डॉक्टर के रेप और हत्या में एक से ज्यादा व्यक्तियों ने अंजाम दिया है इस बात की पुष्टि अखिल भारतीय सरकारी डॉक्टर संघ के अतिरिक्त महासचिव डॉ. सुवर्ण गोस्वामी ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर किया है कि महिला डॉक्टर के प्राइवेट पार्ट से 151 ग्राम लिक्विड मिला है. इतनी ज्यादा मात्रा किसी एक शख्स की नही हो सकती, बलात्कार और निर्मम हत्या से आक्रोषित देश के विभिन्न हिस्सो मे डॉक्टर हड़ताल पर है. परंतु बंगाल के बलात्कारियों की दीदी ममता बनर्जी वास्तविक दोषियों को बचाने के प्रयास में प्रदर्शनकारी डॉक्टरों पर लाठीचार्ज और मुकदमे करवा रही उससे आक्रोशित होकर हम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर रहे है। पुतला दहन करने वालो में रोहित पटेल, जय यादव, राहुल पटेल, आशीष सिंह, प्रिंस राय आदि शामिल रहे।