समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव एक दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे। एयरपोर्ट पर सपा कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया। पूर्व सीएम सड़क मार्ग से आजमगढ़ के लालगंज रवाना हो गए। जहां एक प्राइवेट अस्पताल का उद्घाटन करेंगे।
एयरपोर्ट के बाहर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 69000 शिक्षक भर्ती पर कोर्ट के फैसले की सराहना की और कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती पर आदेश के लिए कोर्ट का धन्यवाद देता हूं। 69000 शिक्षकों की भर्ती रद्द होना बड़ी जीत है। निर्णय साफ है कि सरकार को भी अधिकारों को नहीं छीनना चाहिए। ये अधिकार संविधान से मिला है।
उन्होंने कहा- पिछले तीन महीनों में पिछड़ों ने जो संघर्ष किया वो कामयाब होगा। यूपी में उपचुनाव में जनता पीडीए को जिताएगी, पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी। इस चुनाव में इंडिया गठबंधन की बड़ी जीत होगी। उन्होंने यूपी की कानून व्यवस्था पर भी कई सवाल खड़े किए।