केयर एण्ड कॅरियर स्कूल की मण्डुवाडीह शाखा में 78 वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही जोश, उमंग व उत्साह के साथ भव्य रुप से मनाया गया।सर्वप्रथम केयर एण्ड कॅरियर स्कूल समूह के चेयरमैन आनन्द किशोर मिश्रा ने राष्ट्रीय ध्वजातोलन किया। इसके बाद स्कूल के स्पोर्ट कैप्टन के नेतृत्व में ग्रीन हाउस, रेड हाउस, ब्लू हाउस के बच्चों ने अनुशासित मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय झण्डे को सलामी दी। सलामी परेड के बाद भारत माता के अमर शहीदों के स्लोगनस से सारा वातावरण गुंजायमान हो गया था तथा देश भक्ति की भावना से ओत-प्रोत था।
इस अवसर पर सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस पर लावन्या सोनी और अनुष्का सेठ ने इंग्लिश में स्पीच दिया।कार्यक्रम की अगली कड़ी थी नन्हें मुन्ने बच्चों का समूह गीत एल० के०जी० और यु०के०जी० के बच्चों ने बड़े ही उत्साह से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम की अगली कड़ी में देशभक्ति से ओत प्रोत समूह गीत नृत्य नाटिका कक्षा-1 से 3 के बच्चों ने भावपूर्ण प्रस्तुति दी।कार्यक्रम की अगली कड़ी थी "सबसे ऊँचा विजय पताका" जिसे कक्षा-3 के बच्चों ने बड़े ही जोश के साथ प्रस्तुत किया।अन्तर जिला कराटे के अन्तर्गत कराटे प्रतियोगिता में केयर एण्ड कॅरियर स्कूल, मण्डुआडीह ब्रांच के 07 खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ठ शौर्य प्रदर्शन से 07 मेडल जीतें। आज उन्हीं 07 खिलाड़ियों को इस गौरव के लिए सम्मानित किया गया।
स्कूल में आयोजित इंडीपेंडेंस डे एक्टीविटिज़ के अन्तर्गत ड्रॉइंग कम्पटिशन-जिसमें कक्षा 1 से 3 के बच्चों ने भाग लिया, क्वीज कम्पटिशन-जिसमें कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों ने भाग लिया तथा डिवेट कम्पीटिशन-इंग्लिश और हिन्दी में कराया गया, जिसमें कक्षा 9 एवं 10 के बच्चों ने भाग लिया। इन प्रतिभागियों को स्कूल समूह के डायरेक्टर अंकित मिश्रा ने प्राइज़ देकर इनका उत्साह वर्धन किया।कार्यक्रम की अंतिम कड़ी थी एरोबिक पर आधारित पिरामिड का प्रदर्शन जो अत्यन्त आकर्षक और दिल को छू लेने वाला था। जिसे बच्चों ने सहज व सुन्दर रुप से प्रस्तुत किया।कार्यक्रम के अन्त में स्कूल समूह के चेयरमैन आनन्द किशोर मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि हम आजादी का अमृतकाल महोत्सव मना रहे है। इस आज़ादी के लिए अनेको ज्ञात-अज्ञात वीर सपूतों ने अपने को बलिदान किया, ताकि हम आज़ाद देश में साँस ले सके।केयर एण्ड कॅरियर स्कूल की प्रधानाचार्या अरुन्धति मिश्रा ने कहा यह राष्ट्रीय पर्व उन शहिदों की याद दिलाता है।केयर एण्ड कॅरियर स्कूल समूह के डायरेक्टर अंकित मिश्रा ने कहा कि हम आज़ादी का 78 वाँ अमृतकाल महोत्सव मना रहे है, हम जहाँ कहीं भी हो अपने कर्त्तव्यों का पालन सही अर्थो में व देशहित में करना चाहिए।इस अवसर पर केयर एण्ड कॅरियर स्कूल समूह के डायरेक्टर केशकी मिश्रा ने कहा कि आज हमारा नया भारत हर क्षेत्र में तेजी से प्रगति कर रहा है। युवा भारत शौर्य गति व शक्ति को साकार कर रहा है। आइए हम इसे सशक्त समृद्ध, विकसित देश बनाने में हर सम्भव प्रयास करें।सभी कार्यक्रम का संयोजन व परिकल्पना मण्डुवाडीह शाखा की कोऑर्डिनेटर प्रीतिका शर्मा एवं सुनीता कुशवाहा तथा इलेक्ट्रॉनिक वाद्यय संयन्त्र का संयोजन द्विजेन्द्र नाथ चक्रवर्ती ने किया।