आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय के प्रांगण में मना स्वतंत्रता दिवस, किया गया पौधरोपण

आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय तथा बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल,डोमरी,पड़ाव के प्रांगण में 78वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े धूम-धाम से मनाया गया।सर्वप्रथम संचालिका डाॅ. जयशीला पाण्डेय ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान, वन्दे मातरम, देशभक्ति गीत तथा आचार्य सीताराम चतुर्वेदी महिला महाविद्यालय का कुलगीत प्रस्तुत किया गया। 

छात्र छात्राएं सुबह रामनगर किले से प्रभातफेरी करते हुए मां भारती का जयघोष लगाते हुए पुनः विद्यालय प्रांगण में आए। छात्र छात्राओं ने देश भक्ति से ओत-प्रोत गीत, संगीत तथा नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित सभी अभिभावकों एवं गणमान्य व्यक्तियों का मन मोह लिया। 

स्वतन्त्रता दिवस के इस पावन अवसर पर "मां के नाम एक पेड़" कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं तथा छात्राओं द्वारा महाविद्यालय परिसर में अपनी मां के नाम एक पेड़ लगाकर प्रकृति को संरक्षित करने का संकल्प लिया गया। निदेशक प्रो. कल्पलता पांडेय, प्रो. मनोहर राम, विभागाध्यक्ष, आयुर्वेद कॉलेज, चौकाघाट वाराणसी तथा डॉ. संजय प्रकाश, द्रव्यगुन विभाग, आयुर्वेद कॉलेज, चौकाघाट,  द्वारा भी इस अवसर पर अपनी मां के नाम एक-एक पेड़ लगाया गया।

कार्यक्रम में महाविद्यालय की निदेशक प्रो.कल्पलता पाण्डेय, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आर.एन शर्मा तथा बाल विद्यालय के निदेशक मुकुल पाण्डेय सहित शिक्षक शिक्षिकाएं तथा बच्चे उपस्थित रहें।विद्यालय की प्रधानाचार्या नीता त्रिपाठी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान वितरण करते हुए समापन किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post