संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के विशाल खेल मैदान में चल रहे सावन मेले और वाराणसी में पहली बार लगे फिश टनल को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। वही स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह लोगों की काफी भीड़ देखने को मिले बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने फिश टनल देखा और उसमें एक से बढ़कर एक रंग बिरंगी मछलियां सभी के आकर्षण का केंद्र रहे।
वही इस दौरान मेले में लगे टावर झूले कोलंबस नौका समुद्री ऑक्टोपस झूले सहित भूत बंगला छोटे बच्चों के लिए बने जापानी चिल्ड्रन पार्क में काफी भीड़ देखने को मिली और लोगों ने अपने पूरे परिवार के साथ यहां जमकर मौज मस्ती की। वहीं मेले में लगे हस्त निर्मित वस्तुओं के स्टालों पर भी खूब भीड़ रहे और लोगों ने जमकर खरीदारी के वहीं तरह-तरह के व्यंजनों का भी लुत्फ उठाया।
फिश टनल व राष्ट्रीय सावन मेले के संरक्षक आचार्य पंडित राजेंद्र त्रिवेदी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मेले के मुख्य द्वार से अंदर तक तिरंगे रंग से सजावट की गई है तथा पुलिस नियंत्रण कक्ष व आयोजन समिति के सैकड़ो की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने पूरे चाक चौबंद व्यवस्था की तथा संपूर्ण सावन मेले में करीब 60 से अधिक सीसीटीवी कैमरे में ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है राजेंद्र कपूर आयोजन सचिव ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 1:00 बजे से ही मेले में लोगों का प्रवेश हो रहा था उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर भी दोपहर 1:00 से मेला प्रारंभ हो जाएगा।