भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की मनी छठवीं पुण्यतिथि, भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा अनुप जायसवाल के नेतृत्व में गीता मंदिर गेट पर भाजपा के पुरोधा भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी की छठवी पुण्यतिथि मनाई गयी। इस अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण पुष्पांजलि श्रद्धा सुमन अर्पित कर नमन् किया गया तथा श्रद्धांजलि दी गयी।

सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेई जी के देश के प्रति अतुलनीय योगदान को याद करते हुए कहा कि देश अटल जी के कार्यकाल में हुए अनेक कार्य मील का पत्थर साबित हुये उन योजनाओं के कारण भारत विकास के पथ पर अग्रसर हुआ।अटल जी कवि हृदय की चर्चा करते हुए लोगों ने उनकी कई रचनाओ को भी लोगों ने याद किया।कार्यक्रम का नेतृत्व अनुप जायसवाल भाजपा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा, संचालन ओमप्रकाश यादव व धन्यवाद सिद्धनाथ गौड़ ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शंकर जायसवाल, अखिल वर्मा,निर्मल मिश्रा, धर्मचंद,प्रकाश, अजीत जायसवाल, प्रमोद चौरसिया, विजय श्रीवास्तव,चंदन केसरी आदि उपस्थित लोग उपस्थित थे।



Post a Comment

Previous Post Next Post