हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी गणिनाथ जयंती के उपलक्ष्य में मद्धेशिया वैश्य समाज द्वारा बाबा विश्वनाथ के भव्य जलाभिषेक हेतु शोभायात्रा निकाली गई।
राजेंद्र प्रसाद घाट पर 251 कलशों का पूजन करके हाथों में गंगा जल एवं दुग्ध से भरा कलश लेकर हजारों महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे जुलूस में शामिल हुए। जुलूस में आगे आगे गणेश लक्ष्मी के प्रतीक हाथी, उसके पीछे बैण्ड बाजा, शहनाई, संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ का रथ एवं हाथों में झंडा लिए घुड़सवार भी कतारबद्ध रहे। जुलूस राजेंद्र प्रसाद घाट से प्रारम्भ होकर गोदौलिया, गिरजाघर चौराहा, थाना लक्सा से वापस होते हुए रामापुरा चौराहा, बाँसफाटक, कोतवालपुरा गली होता हुआ ढुंढिराज गणेश प्रवेश द्वार से अन्नपूर्णा देवी, शनि देवता से होता हुआ गर्भगृह में प्रवेश कर बाबा विश्वनाथ जी का जलाभिषेक हुआ। इस जलाभिषेक में मुख्य अतिथि रवीन्द्र जायसवाल, मंत्री, उ0प्र0 सरकार रहे। इस अवसर पर समाज के बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।