जलकल के अवर अभियंता को किया गया कार्य मुक्त, कार्य में लापरवाही और बिना सूचना गैरमौजूदगी पर नगर आयुक्त ने की कार्यवाही

वाराणसी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जलकल के अवर अभियन्ता को लापरवाही बरतने और बिना सूचना दिए ग़ैरमौजूद रहने पर कार्यमुक्त कर दिया गया है। उनके खिलाफ कार्रवाई को लेकर शासन को जानकारी दी गई है।

बिना बताए मुख्यालय से गये थे बाहर

नगर आयुक्त ने बताया कि जलकल विभाग में कार्यरत अवर अभियन्ता अभिषेक सिंह जिनकी तैनाती जोन दक्षिणी में है। अधिशासी अभियन्ता (दक्षिणी) के द्वारा नगर आयुक्त को अवगत कराया गया कि अभिषेक सिंह पिछले काफी दिनों से बगैर अनुमति लिए और बिना किसी सूचना के मुख्यालय से बाहर है। जिसके कारण अभिषेक सिंह से कार्य लिया जाना सम्भव नहीं हो पा रहा है।

जुलाई में भी मांगा था स्पष्टीकरण

उन्होंने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में भी इसी प्रकार बिना बताये कार्य से गायब थे। जिसके कारण विगत 27 जुलाई को उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया था। जिस पर नगर आयुक्त के द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुये जलकल विभाग से कार्यमुक्त करने का आदेश दे दिया गया तथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही हेतु शासन को अवगत करा दिया गया है।


Post a Comment

Previous Post Next Post