प्रभु श्री कृष्ण के जन्मोत्सव में डूबी काशी, बीएचयू परिसर में सजी विभिन्न झांकियां, रासलीला सहित हुए विविध कार्यक्रम

तीनों लोकों में न्यारी काशी आज नटखट नंदलाला के जन्म के उत्सव में तल्लीन है। हर ओर उत्सवी माहौल है। और घरों से लेकर हर मंदिरो, थानों, कारागार और काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में प्रभु श्री कृष्ण के जन्म से लेकर उनके संपूर्ण जीवन से जुड़े विभिन्न लीलाओं की झांकियां सजी हुई है। 

वही काशी हिंदू विश्वविद्यालय में शाम से ही विविध कार्यक्रमों की प्रस्तुति छात्र-छात्राओं की ओर से की जा रही है। पूरे परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। हर कोई अपनी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रभु की स्तुति में लीन है। 

काशी हिंदू विश्वविद्यालय के महिला महाविद्यालय में छात्राओं द्वारा प्रभु श्री कृष्ण के कारागार मे जन्म, बाल लीलाओ और रासलीला की अनुपम झांकियां प्रस्तुत की वह प्रभु श्री कृष्णा और राधा रानी के रूप में छात्राओ ने  विभिन्न कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति की। कही प्रभु श्री कृष्ण द्वारा राधा रानी को झूला झूलते कहीं प्रभु श्री कृष्ण द्वारा बंसी बजाते और कहीं डांडिया नृत्य का अलौकिक दृश्य नजर आया।





Post a Comment

Previous Post Next Post