श्री राणी सती दादी धाम राम कटोरा में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर्व की धूम रही। गांधीधाम में रविवार से ही उत्सव की शुरुआत हो गई इस अवसर पर अनुपम झा की सजाई गई जिसमें प्रभु श्री कृष्ण की विभिन्न लीलाओं को उजागर किया गया।
मंत्री नीधिदेव अग्रवाल ने ज्योति जला कर आयोजन की शुरुआत की ।श्री कृष्ण भगवान की नयनाभिराम झांकी झूले पर सजी थी। भगतगण भगवान के पालना को झुला रहे थे. भजन संध्या में कलाकारों ने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति की। पूरा धाम कृष्ण भजनों और जयकारों से गूंज उठा।