सुसवाही स्थित नवनीता कुंअर पब्लिक स्कूल परिसर के केशव हाल सभागार में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का धुम धाम से आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक राजेश कुमार राय, उपाध्यक्ष प्रवीण राय, प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय, समन्वयक ए. के. वर्मा के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन व पुष्प अर्पित कर उनकी वंदना तथा श्री कृष्ण झांकी के अनावरण के साथ हुआ।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों का स्वागत संबोधन समन्वय ए. के. वर्मा ने किया, विद्यालय के छात्र-छात्राओं में महोत्सव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला एवं छात्र छात्राओं ने श्री कृष्ण के जीवन से संबंधित प्रेरक प्रसंग को लेकर गीत संगीत नाटक तथा भाषण प्रस्तुत कर उपस्थित गणमान्य लोगों का मन मोह लिया।
इन सभी मनोरंजक कार्यक्रम में जान्या, अग्रिया, वैष्णवी, दिव्यांशी, श्रेया, साक्षी, आराध्या, यशिका ने भाग लिया। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने अपने विचारो को अवलोकित करते हुए वहां उपस्थित सभी लोगों को जीवन के संघर्षों तथा बाधाओं को पार करने तथा विजयी बनने हेतु, श्री कृष्ण द्वारा दिए गए जीवन दर्शनों को समझाया तथा शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का समापन शिक्षक आनंद कुमार तिवारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।कार्यक्रम का सफल संचालन छात्रा नैना व सोनाक्षी ने किया। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का इस कार्यक्रम की सफलता में योगदान रहा।