सीवर और जलजमाव की समस्या से परेशान मूड़ादेव गांव के लोगों ने किया प्रदर्शन

चितईपुर थाना क्षेत्र की सीमा पर पड़ने वाले मुड़ादेव गांव के लोग सड़क पर गड्ढढ़ो से आवागमन में हो रही समस्या व रोड का कार्य आधा अधुरा छोड़ने को लेकर आक्रोशित हो गए और लोगों ने प्रदर्शन कर सड़क जाम कर दिया।जिससे प्रदर्शन के दौरान जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी।एसएचओ चितईपुर के द्वारा आक्रोशित लोगो को आश्वाशन दिया गया और उनका ज्ञापन लेकर प्रदर्शन समाप्त कराया गया। जिससे जाम की समस्या समाप्त हुई। वहीं प्रदर्शन कर रहें लोगों ने एसएचओ चितईपुर से 10 दिन के अंदर समस्या का हल निकालने की मांग की गयी।

इसी कड़ी में क्षेत्रीय निवासी विष्णु सिंह ने बताया कि यह समस्या पिछले 10 सालों से है इस समस्या का समाधान यहां के जितने भी जनप्रतिनिधि हुए हैं चाहे पूर्व के हो या वर्तमान के हो किसी ने कोई भी आज तक समस्या का समाधान नहीं निकाला है। यह सड़क शूलटंकेश्वर महादेव के लिए जाती है । ये बेहद ही व्यस्तम मार्ग है इसके बावजूद इस प्रकार की लापरवाही की जा रही है। वर्तमान विधायक ने आश्वासन दिया था कि इस बार यह रोड का कार्य पूर्ण हो जाएगा लेकिन 6 महीने बीतने के बाद भी कार्य नही हुआ। 

गांव के हजारो लोग इससे प्रभावित हो रहे हैं वही जल जमा होने के कारण कई प्रकार की बीमारी का भी डर लोगो को सता रहा है। उन्होंने इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की।






Post a Comment

Previous Post Next Post