काशी के सभी थानों में कृष्ण जन्माष्टमी का रहा उल्लास, झांकियों के बीच हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम

काशी के सभी थानों और जेलों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम रही सभी जगह अनेकों कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसी कडी मे चौक थाना में सोमवार को रात्रि में श्री कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव पर परिसर में भगवान श्री कृष्ण जी की झांकी सजाई गई। थाना प्रभारी विजय कुमार मिश्र ने लड्डू गोपाल जी का पंचामृत से स्नान कराकर कर पूजन पाठ किया। 

इस दौरान प्रमुख रूप आए हुए अतिथियों का स्वागत विजय कुमार मिश्र ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों ने भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी। 

इसी कड़ी में लंका थाने में भेलूपुर  एसीपी धनंजय मिश्रा से बात करने पर उन्होंने बताया की इस पर्व का इंतजार सबको रहता है आज अष्टमी के दिन ही श्रीकृष्ण भगवान का जन्म कंस के जेल में हुआ था और श्रीकृष्ण को बचपन से ही अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ा था। 

उन्होंने बताया कि आज हमारे यहां अनेको कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसमें भजन गायन एवं कई सांस्कृतिक कार्यक्रम  किये जा रहे हौ। कार्यक्रम में प्रसाद वितरण के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई है। 

इसी क्रम में वाराणसी में पुलिस विभाग द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर चितईपुर थाने में भजन कीर्तन एवं पूजन का कार्यक्रम किया गया। इसके साथ ही जनपद के सभी थानों में भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर थानों में विशेष पकवान भी बनाए गए। इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग झांकी देखने के लिए पहुंचे। 

चितईपुर थाने में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के पर विभिन्न तरह के कार्यक्रम किए गए। इस मौके पर sho संजय कुमार मिश्रा और चौकी इंचार्ज पंकज पांडे के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे । चितईपुर थाने में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर भजन कीर्तन के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जहां स्थानीय लोगों के अलावा बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर जनपद के सभी थानों में पिछले कई दिनों से तैयारियां की जा रही थी चितईपुर,लंका,और भेलूपुर समेत जनपद के सभी थानों में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव झांकी का आयोजन किया गया। थानों में भजन कीर्तन और अन्य तरह के आयोजन किए गए । चितईपुर थाने में धर्मिक आयोजन हुए।






Post a Comment

Previous Post Next Post