"नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की"... प्रभु श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर गूंजे सोहर गीत, प्रभु नाम संकीर्तन पर झूमे भक्त

मछोदरी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर लडडू गोपाल के जन्म पर सोहर गीतों से रात भर गूंजता रहा। मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को मनाई गई। पीले व आसमानी रंग के गुब्बारों फूलों ऋतुफलों एवं अशोक व कामिनी की पत्तियों से सजे मंदिर प्रांगण में यशोदानंदन के जन्म का उल्लास हर ओर बरसा। देव दरबार में देवकीनंदन के नाम की जय- जयकार गूंज उठी।

महंत स्वामी प्रेम स्वरूप दास के दिशा-निर्देशन में रात्रि 12:00 बजे खीरा से श्री लड्डू गोपाल के विग्रह को बाहर निकाल कर जन्म का विधान पूर्ण कराया गया। तत्पश्चात प्रभु को पंचामृत स्नान करा कर नूतन वस्त्राभूषण आदि से सुशोभित कर उनका श्रृंगार किया गया। इसके उपरांत माखन-मिश्री व पंजीरी का भोग लगाकर उनकी आरती उतारी गई। इसी क्रम में श्रीलड्डू गोपाल को रजत  हिडोले पर विराजमान कर भक्तों ने हौल- हौले झुलाया और सोहर व बधाई गाया। वहीं प्रसाद स्वरूप माखन-मिश्री और टॉफी श्रद्धालुओं में बांटा गया। जन्मोत्सव का संपूर्ण श्रृंगार पूजन व अभिषेक-आरती में पुजारी घनश्याम मेहता, भावेश भगत, दिनेश भाई, भावना भगत, बासु भगत आदि शामिल रहे।

इसी कड़ी मे हरे कृष्ण हरे राम संकीर्तन सोसाइटी द्वारा आयोजित तीन दिवसीय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को महेश्वरी भगवान मे श्री कृष्ण का प्राकट्य दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर रात्रि 12 बजते ही प्रभु का जन्म कराया गया इसके बाद पंचामृत से अभिषेक कर नवीन वस्त्र आभूषण उदाहरण करवाते हुए पालने में विराजमान किया गया और भोग प्रसाद अर्पित किया गया । हरे कृष्ण महामंत्र संकीर्तन की धुन के बीच भक्तगण झूमते नाचते स्वंय को वृन्दावन धाम में महसूस कर रहे थे।






Post a Comment

Previous Post Next Post