ललितपुर: सरकारी राशन के खाद्य्रान्न की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। जिसमें पुलिस ने मुख्य सरगना भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जैन अंचल निवासी सिविल लाइन, सार्थक जैन पुत्र विनोद कुमार जैन निवासी मोहल्ला सुभाषपुरा, जितेंद्र जैन पुत्र शीलचंद्र जैन निवासी मोहल्ला सुभाषपुरा सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी रियायती मूल्य पर जनता को उपलब्ध कराए जाने वाली सरकारी योजनाओं पीडीएस, एमडीएम, आईसीडीएस के फोर्टीफाइड चावल के फर्जी व कूचरचित तरीके से बिल बनाकर ब्लैक मार्केटिंग करने का कारोबार करते थें। गिरफ्तार तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जिसके पश्चात तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि कुछ दिन पूर्व सरकारी राशन की बोरियों से लदा हुआ एक ट्रक समेत दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसमें 590 बोरियां जिनमें 357.60 क्विंटल फोर्टीफाइड चावल बरामद किया था। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया था। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने कहा कि इस मामले की सूचना संगठन के प्रदेश नेतृत्व को दे दी गई है।