ISKCON वाराणसी ने जन्माष्टमी 2024 के भव्य उत्सव की घोषणा की। आयोजन समिति के अध्यक्ष अच्युत मोहन दास ने बताया कि ISKCON वाराणसी, दुर्गाकुड में धूमधाम से प्रभु श्री कृष्ण का जन्म उत्सव मनाया जाएगा । उन्होंने बताया कि कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम 25 और 26 अगस्त को होंगे। कलश महा-अभिषेक और आरती 26 अगस्त, रात 10:00 बजे से 12:30 बजे तक होगी।
भगवान श्रीकृष्ण का भव्य अभिषेक होगा। जिसमें 51 प्रकार की वस्तुओं, जिनमें विभिन्न प्रकार के फूल का उपयोग किया जाएगा। इस दिव्य अनुष्ठान के बाद आरती होगी, जिसमें भक्त इस पवित्र पूजा में भाग ले सकते हैं। नंदोत्सव 27 अगस्त को होगा। सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा। वही समिति के सभी सदस्य जन्माष्टमी के भव्य उत्सव की तैयारी में जुट गए हैं। प्रभु के भोग प्रसाद और भंडारे को लेकर तैयारी की जा रही है महिला एवं पुरुष मिष्ठान बनाने में जुटे हुए हैं।