विनेश फोगाट ने कुश्ती से सन्यास का ऐलान कर दिया है। सोशल प्लेटफार्म 'X' पर भावुक पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा है, "मां कुश्ती मेरे से जीत गई मैं हार गई। माफ़ करना आपका सपना मेरी हिम्मत सब टूट चुके इससे ज़्यादा ताक़त नहीं रही अब। अलविदा कुश्ती 2001-2024. आप सबकी हमेशा ऋणी रहूँगी माफी।
महिला पहलवान के अचानक रिटायरमेंट से हर कोई हैरान है। पेरिस ओलंपिक 2024 में विनेश ने लगातार 3 मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन टूर्नामेंट के दौरान 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उन्हें डिसक्वालीफाई कर दिया गया, जिसके बाद जुझारू महिला खिलाड़ी ने बड़ा फैसला लिया है।संयुक्त विश्व कुश्ती के नियम के मुताबिक, यदि कोई एथलीट वेट इन (पहला या दूसरा वेट इन) में हिस्सा नहीं लेता है या असफल हो जाता है तो उसे टूर्नामेंट से बाहर कर दिए जाने का अधिकार है। यही नहीं नियम के मुताबिक एथलीट को बिना किसी रैंक के पायदान में सबसे निचले स्थान पर भी रखा जाता है। यही नियम विनेश पर भी अयोग्य घोषित होने के बाद लगा है।