मऊ जिले की पुलिस को गुरुवार की भोर में बड़ी सफलता मिली जिसमें पुलिस ने रैनी बाग के पास से 50 हजार के इनामिया बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दोनों पैरों में गोली लगी है। पुलिस ने उसका उपचार जिला अस्पताल में करा रही है।
बता दें कि एसपी इलामारन ने बताया कि मुखबिर से इनामिया बदमाश आफताब के रैनी में होने की जानकारी मिली। जिसके उपरांत क्षेत्राधिकारी नगर अंजनी कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसओजी/स्वाट/सर्विलांस और थाना दक्षिणटोला, कोपागंज पुलिस टीम ने दक्षिणटोला थाना के ग्रामसभा रैनी में रैनी बाग के निकट से उसकी घेराबंदी कर दी। इस बीच बदमाश ने पुलिस टीम को देखकर फायरिंग कर शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने भी फायरिंग की। पुलिस की कार्रवाई में आफताब के दोनों पैरो में गोली लग गई।बताया जा रहा है कि पुलिस मुठभेड़ में घायल आफताब मुहम्मदाबाद कोतवाली का गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी है। वह आजमगढ़ जिले के मुबारकपुर थाना का सठियांव चौराहा का रहने वाला है। इस पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया है। घायल बदमाश के पास से तमंचा, 2 कारतूस एंव बाइक बरामद किया गया।