ऐसी मान्यता है की काशी के कण कण में भगवान शिव का वास है, इसी कड़ी में कथा व्यास पंडित प्रवीण पाण्डेय महाराज के यहां गंगा नगर कॉलोनी टिकरी के मंदिर प्रांगण में हरियाली श्रृंगार और दो दिनों से चल रहे अखंड रामायण पूर्णाहुति हुई।
इसके पश्चात रुद्राभिषेक कर भगवान शिव की पूजा हुई और अंत में भक्तों में प्रसाद वितरण एंव भंडारे का बहुत ही भव्य आयोजन भी हुआ। जिसमें इतने बारिश और मौसम खराब होने के बावजूद दूर दूर से हजारों भक्तों ने अपनी अपनी सहभागिता की और भगवान शिव से आशीर्वाद प्राप्त किया।वहीं कथा व्यास पंडित प्रवीण पाण्डेय महाराज से बात करने पर उन्होंने बताया कि सावन में शिव जी को खुश करना चाहते हैं तो घर में विधि अनुसार रुद्राभिषेक जरुर करें, मान्यता है कि रुद्राभिषेक करने से अनेकों लाभ मिलते हैं। भक्तों पर भगवान शिव अपनी अनुकम्पा बरसातें हैं।इस पूरे कार्यक्रम में हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।