वाराणसी में नाग पंचमी की धूम है शुक्रवार को नगर में नाग पंचमी धूमधाम से मनाई जाएगी जिसे लेकर वाराणसी के सभी अखाड़ों में तैयारी जोर-जोर से चल रही है जिसमें बेनियाबाग स्थित अखाड़ा राम सिंह जहां रंगा पुताई का काम तेजी से चल रहा है पहलवान अपने-अपने कार्यों में लगे हैं कल वे कुश्ती दंगल मे भाग लेते हुए अपने दमखम का प्रदर्शन करेंगे।
इसी क्रम में बड़ी पियरी स्थित औघड़नाथ तकिया अखाड़े मे भी जमकर तैयारियां चल रही है। ये सदियों पुराना यह मंदिर और अखाड़ा है यहां से एक से एक नामी पहलवान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा रहे हैं यहां बहुत ही खूबसूरत कांटे वाली जोड़ी है जिसे देखने दूर-दूर से लोग आते हैं कल उसका प्रदर्शन होगा जिसकी तैयारी राजू यादव उनके साथी गण मिलकर जोर-जोर से रंगाई पुताई आदि कार्यों में लगे हुए हैं कल पहलवान यहां इकट्ठा होकर प्रदर्शन दिखाकर आकर्षित करेंगे मंदिर के महंत की देख रेख में पूजन अर्चन होगा और भक्तों में प्रसाद का वितरण किया जाएगा।नागपंचमी के दिन काशी में कुश्ती लड़ने की पुरानी परंपरा है।यहां के पारंपरिक अखाड़ों में पहलवानी और कुश्ती का दंगल इस दिन आयोजित होता है। और इस प्रतिस्पर्धा में जीतने वालो को आकर्षक पुरस्कार से भी नवाजा जाता है। श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है और इस दिन नागों को पूजा की जाती रही है। मान्यता है कि इससे नाग देवता की कृपा बनी रहती है और वह घर की सुरक्षा करते हैं। दूसरी ओर, इस त्योहार का गहरा संबंध कुश्ती से भी है। इस खास दिन अखाड़े को सजाया जाता है और पहलवान वर्जिश करते हैं और दम दिखाते हैं।