महमूरगंज स्थित महेश्वरी भवन में हरेराम हरे कृष्ण संकीर्तन सोसाइटी द्वारा आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर श्री प्रभुपाद का आविर्भाव दिवस बड़ी घूम धाम से मनाया गया । भगवान श्री कृष्ण एवम् श्री राधा रानी के युगल अवतार चैत्नय महाप्रभु एवं राधा गोविंद के विग्रहों का हरे कृष्ण महामंत्र के सामूहिक गायन एवं नृत्य के साथ आरती हुई।
श्री विग्रहों का मनोहारी श्रृंगार लोगों को अपने ओर आकर्षित कर रहा था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों द्वारा गायन नृत्य कर नन्दोत्सव मनाया गया। छोटे-छोटे बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के जिसको देख सभी मंत्र मुग्ध हो गए।