पेरिस ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतकर भारतीय हॉकी टीम शनिवार को भारत लौटी। टीम में यूपी का प्रतिनिधित्व कर रहे ललित उपाध्याय और राजकुमार भी शनिवार को वाराणसी पहुंचे। जहाँ बाबतपुर एयरपोर्ट पर दोनों खिलाड़ियों का प्रशंसकों ने उनका भव्य स्वागत किया।
काफी संख्या में जुटे प्रशंसक हाथों में तिरंगा लेकर पहुंचे। खिलाड़ियों के एयरपोर्ट पर पहुंचते ही बैंड बाजे की धुन के बीच लोगों ने भारत माता की जय के नारे लगाए।
ललित उपाध्याय का लोगों ने माल्यार्पण किया इस दौरान सभी की खुशी देखने लायक रही। इस अवसर पर ललित उपाध्याय बाबा विश्वनाथ के घाम पहुँचे। जहाँ उन्होंने गर्भ गृह मे पहुँच कर विधि विधान से पूजन अर्चन किया।
Tags
Trending