थाना सिगरा पुलिस व क्राईम टीम काशी जोन के संयुक्त टीम द्वारा चोरी के 02 अभियुक्तो को चोरी के भिन्न-भिन्न मुकदमों से सम्बन्धित समान के साथ गिरफ्तार किया गया। सिगरा पुलिस व क्राईम टीम काशी जोन के संयुक्त टीम द्वारा थाना सिगरा से सम्बन्धित अभियुक्तगण को सिगरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण
दिनांक 15/06/2024 को आवेदक अमित पाण्डेय पुत्र स्व० मनोज कुमार पाण्डेय निवासी प्लाट सं0 41, चन्द्रिका नगर कालोनी, थाना सिगरा, वाराणसी द्वारा इस आशय कि सूचना दिया गया कि आवेदक का पूरा परिवार गर्मी की छुट्टियों में गाजियाबाद गया हुआ था। दिनांक 14.06.2024 को आवेदक के किरायेदार श्री देवाशीष देवनाथ ने सांय फोन पर आवेदक को सूचना दिया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है जिस पर आवेदन ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना देने का प्रयास किया पर संपर्क नहीं होने के कारण थाना प्रभारी सिगरा को सूचना दिया। सूचना के उपरान्त थाना सिगरा कि पुलिस मौके पर गयी। दिनांक 15.06.2024 को प्रातः 7.00 बजे आवेदक गाजियाबाद से वाराणसी आया तो ज्ञात हुआ कि घर में चोरी हो गई है। आवेदक की माता जी और पत्नी का स्त्रीधन व नगद लगभग 3 (तीन) से 4 (चार) लाख चोरी हो गया है साथ में परिवार के पुश्तौनी गहने, जेवरात क्रमशः सोने की मोटी करधनी, सोने के दो हार, सोने के सेट, सोने का झुमका व मांग टीका, कान की सोने की बाली और टपस, चांदी की मोटी करधनी, आदि कीमती समान चोरी हो गये है। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज है।
सामूहिक व अलग अलग पूछतांछ पर अभियुक्तगण शनी धरकार, समीर सोनकर ने बताया कि हम लोग अपनी लाईफ स्टाईल मेन्टेन करने के लिए चोरी करते हैं और आपस में मिले धन व रूपयों को बांट लेते हैं। हम लोग इसके पहले भी कई चोरिया किये हैं। हम लोग इसके पहले भी जेल जा चुके हैं। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों से पूछतांछ की जा रही है और भी अभियोगों के अनावरण की संभावना है।