वाराणसी में आज नाग पंचमी पर्व पर अखाड़े में परंपरा के अनुसार पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया इसी क्रम में बेनियाबाग स्थित अखाड़ा राम सिंह में विभिन्न अखाड़ों से आए पहलवानों ने अपने-अपने पहलवानी के कला का प्रदर्शन किया एक दूसरे को उन्होंने पटकनी दी विजई पहलवानों को अखाड़ा राम सिंह परिवार की ओर से तमाम तरह के इनाम दिए गए इनाम के साथ-साथ नगद पुरस्कार भी दिया गया.
इस अवसर पर अखाड़े के राम नारायण सिंह ने बताया की यह प्राचीन अखाड़ा है यहां से अनेकों राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय पहलवान निकले हैं जो देश-विदेश में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं धीरे-धीरे यह परंपरा कम होती जा रही है।
अखाड़े के प्रबंधक ने सरकार से मांग किया कि अखाड़े के लिए अनुदान कर बनारस के सभी अखाड़ों का सुंदरीकरण किया जाए जिससे आने वाले नए पहलवान भी देश एवं प्रदेश का नाम रोशन कर सके सुविधा उपलब्ध होगी तभी यह परंपरा आगे बढ़ेगी।
इसी कड़ी मे गोस्वामी तुलसीदास जहां कभी रियाज किया करते थे, वहां आज काशी की बेटियां दंगल करती नजर आती हैं। आज नागपंचमी पर वाराणसी का तुलसी घाट गुलजार है। 478 साल तक यहां पर लड़कों की कुश्ती और पहलवानी की रवायत थी, मगर आज लड़कियां दम दिखा रही हैं। लोग भी उनकी हौसला अफजाई कर रहे हैं। इसके अलावा इस वर्ष नीदरलैंड के हर्बर्ट भी जोड़ी गदा फेरते दिखे।
तुलसी घाट स्थित स्वामीनाथ अखाड़े मे कुश्ती दंगल प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें पुरुष पहलवानों के अलावा महिला पहलवानों ने भी अपने दमखम का बखूबी प्रदर्शन किया ।
इसी कड़ी में बड़ा गणेश व्यायाम शाला में स्वर्गीय लल्लू पहलवान की स्मृति में नाग पंचमी की शुभ अवसर पर विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। जहां एक और पहलवानों ने कुश्ती दंगल करते हुए दम दिखाया वहीं इस प्रतियोगिता को देखने के लिए काफी संख्या में लोग जुटे.
सभी पहलवानों का स्वागत पगड़ी पहनाकर किया गया। इस दौरान कुंवर यादव ने पहलवानों का सम्मान किया बाबुल पहलवान ,बच्चा यादव ,कल्लू पहलवान ,नरेश पहलवान उपस्थित थे।